पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): भूखे को अन्य और प्यासे को पानी के महामंत्र में साथ राधे श्याम परिवार पटनासिटी द्वारा प्रमुख अनाजमंडी, मसूरगंज में व्यपारियों और बिहार के कोने-कोने से आने वाले व्यवसाई बंधुओ और आम राहगीरों के लिए “आपणी प्याउ” ठंडे पानी मशीन की शुरुआत की गई।
प्याउ का उदघाटन संस्था की संथापिका शोभा गुप्ता, उद्योगपती एवं समाजसेवी विनय सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता और व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत पंकज लोएलका, आलोक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बाबूलाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश गुप्ता, संजीव मिश्रा, संजय गोलवारा, दीपक गोयेनका, संगीता झुंझुवाला, उर्मिला मिश्रा, संगीता पोद्दार, नीलू आदि लोग मौजूद थे।