बिहार

शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने कहा शांति और सौहार्द से मनाये होली

मनेर, (न्यूज क्राइम 24) शनिवार को मनेर थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी अप्रैल से प्रारंभ होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होली उत्सव मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी गई। एसडीओ प्रदीप सिंह ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वाले पर कानूनी कारवाई किया जायेगा।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

डीएसपी पंकज मिश्रा ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जायेगी। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब स्थानीय थाना को सूचना दे। होलिका दहन को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मनेर नगर उपाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि मनेर थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय तक अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया, आये दिन जाम से लोगों की परेशानी होती है। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इसका निष्पादन कर दिया जाएगा। बैठक में मनेर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक प्रभाकर , अंचलाधिकारी पुजा कुमारी, मनेर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा, नगर प्रबंधक आनन्द कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, फायर अधिकारी जय जय राम मंडल, मुखिया मैनेजर राय , समाजसेवी सरोज यादव, वार्ड पार्षद अखिलेश यादव, पंचायत समिति धर्म भाई यादव , अशोक गोप सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

358वें प्रकाश उत्सव की तैयारी: चौक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

News Crime 24 Desk

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

News Crime 24 Desk

खबर का असर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने 6 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर की सड़क एक बर्ष में जर्जर