मनेर, (न्यूज क्राइम 24) शनिवार को मनेर थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी अप्रैल से प्रारंभ होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होली उत्सव मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी गई। एसडीओ प्रदीप सिंह ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वाले पर कानूनी कारवाई किया जायेगा।
डीएसपी पंकज मिश्रा ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जायेगी। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब स्थानीय थाना को सूचना दे। होलिका दहन को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मनेर नगर उपाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि मनेर थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय तक अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया, आये दिन जाम से लोगों की परेशानी होती है। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इसका निष्पादन कर दिया जाएगा। बैठक में मनेर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक प्रभाकर , अंचलाधिकारी पुजा कुमारी, मनेर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा, नगर प्रबंधक आनन्द कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, फायर अधिकारी जय जय राम मंडल, मुखिया मैनेजर राय , समाजसेवी सरोज यादव, वार्ड पार्षद अखिलेश यादव, पंचायत समिति धर्म भाई यादव , अशोक गोप सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।