बिहार

फुलवारी शरीफ थाना परिसर में कोरोना योद्धा का  सम्मान

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार को फुलवारी शरीफ थाना परिसर में निरोग समाज फाउंडेशन के फाउंडर डाक्टर ईमरान कि ओर से कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया। वहीं कोरोना योद्धा आसुतोष ने कहा कि हम हमेशा लोगों कि मदद के लिए तैयार रहते है और हमलोगों को कोरोना जैसी महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकना है । वहीं रौशन ने कहा कि लोगों को समाजिक दुरी बनाकर रखना चाहिए इससे कोरोना को समाप्त किया जा सकता है। कोरोना योद्धा कहे जाने वाले डाक्टर, पुलिस, प्रेस तथा अन्य कोरोना काल में कभी पिछे नहीं हटे। निरोग समाज फाउंडेशन कि ओर गरीबों कि बिच राशन वितरण का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है जिससे कि गरीबों के घर में खाना बन सके और कोई परिवार भुखा न रहे। इस मौके पर निरोग समाज फाउंडेशन कि ओर से आमीर, तिवारी, अनिल, अमन समेत मोनी देवी का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन