बिहार

नरपतगंज अंचल में परिमार्जन को लेकर बर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है भूस्वामी

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज अंचल अंतर्गत राजस्व विभाग में अवैध राशि के वसूली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूस्वामी को म्यूटेशन, परिमार्जन आदि कार्यों के लिए बर्षों तक लगाना पड़ता है कार्यालय का चक्कर। राजस्व विभाग में दलालों का है कब्जा, पंचायत से लेकर अंचल कार्यालय तक।

बता दें कि बिना दलाल के एक कदम भी नहीं चलते हैं राजस्व कर्मचारी। भूस्वामी बताते हैं जमीन म्यूटेशन में 10 से 50000 रुपए तथा परिमार्जन में तीन से 30,000 रूपये तक की जाती है मांग। रुपए नहीं देने पर दलाल व कर्मचारी के द्वारा तरह तरह की बताया जाती है कमियां, रुपये देने के बाद सारी कमी हो जाती है दूर। ऐसे हैं नरपतगंज के राजस्व कर्मचारी का हाल। नरपतगंज प्रखंड के सभी हल्का कर्मचारियों द्वारा जमावंदी, परिमार्जन आदि को लेकर भूस्वामियों को परेशान करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अवैध उगाही कर भूस्वामियों को बेवजह परेशान किया जाता है।

Advertisements
Ad 1

करीब ढाई वर्ष पूर्व किए गए परिमार्जन का अब तक सुधार नहीं हो पाया है। ताज़ा मामला पथराहा हल्का क्षेत्र का प्रकाश में आया है। पथराहा के भूस्वामियों महेश कुमार सिंह एवं सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा दिनांक 02/10/2021 को परिमार्जन जिसका आई डी क्रमशः 20210704016796 एवं 20210704016822 है, जिसका अबतक सुधार नहीं हो पाया है, जिस कारण भू स्वामी ऑनलाइन भू लगान नहीं दे पा रहे हैं।

वहीं नवाबगंज पंचायत के नवाबगंज हल्का क्षेत्र का भी एक मामला सामने आया है। भूस्वामी शिवन साह द्वारा दिनांक 23/02/2024 को आई डी 20240701006297 के द्वारा परिमार्जन किया गया था, जिसका अबतक सुधार नहीं हो पाया है। ऐसे दर्जनों मामले को जानबूझकर हल्का कर्मचारी जमाबंदी लॉक के नाम पर टालते रहते हैं, ताकि अवैध वसूली की जा सके।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: