बिहार

उर्दू शिक्षकों के खाली पद जल्द भरें जाएं : अमीर ए शरीयत

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फुलवारी शरीफ के परिसर में मौलाना मिन्नतुल्लाह रहमानी मेमोरियल लाईब्ररी के भवन का शिलान्यास अमीर ए शरीयत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी के कर कमलों द्वारा डाक्टर खालिद अनवर एम.एल.सी. बिहार की अध्यक्षता एवं जनाब खुर्शीद हसन चेयरमैन इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की उपस्थिति में गुरुवार को सम्पन्न हुआ.

Advertisements
Ad 1
हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने कहा कि मुस्लिम समाज में लड़कों की शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए जो लड़कियों की तुलना में पीछे होते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आजकल लडकिया पढ़ाई में अव्वल आ रही है इससे लड़को को सिख लेना चाहिये । मोलाना रहमानी ने कहा कि स्कूलों कॉलेजों में जहां भी उर्दू के टीचर नही है वहां जल्द सरकार को उर्दू टीचर्स की नियुक्तियों को पूरा करना चाहिए। साथ ही कहा कि अगर मुस्लिम समाज के लड़के लड़कियां संस्कृत की पढ़ाई करते हैं तो यह और भी अच्छी बात है। साथ ही अमीर ए शरीयत मौलाना वली रहमानी ने उर्दू को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक स्तर से बच्चों को उर्दू सीखने की बात कही है । उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज और परिवार को भी उर्दू के प्रति जागरूक होना चाहिए । इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों में जो शिक्षकों में कमी है उन्हें ट्रेंड करना चाहिए ताकि बच्चो को उन्नत शिक्षा प्रदान कर सकें.
डॉक्टर खालिद अनवर ने बताया कि लाईब्ररी की शुरूआत से जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामाग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी , किताबें एक अच्छे दोस्त की तरह हमारे दिमाग को समृद्व बनाती हैं । इस अवसर पर शहर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति और छात्र / छात्राएँ उपस्थित रहे । ग्रुप के चेयरमैन ने आए हुए मुख्य अतिथि हज़रत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: