झारखण्डताजा खबरें

अवैध बालू का उठाव,बालू माफियाओं में प्रशासन का भय नहीं !

धनबाद: चिरकुंडा में बालू उठावा सिंडिकेट के द्वारा किया जा रहा है। बराकर नदी के कइ घाट हैं। जहां से सैकड़ों ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू का उठावा किया जा रहा है। बालू तस्कर निर्भय होकर बालू की तस्करी कर रहे हैं।सिर्फ चिरकुंडा में,इन ट्रैक्टरों के मालिको ने मिलकर। चार सिंडिकेट रेडी किए हैं। यह चारों सिंडिकेट ही सुंदरनगर घाट से लेकर बराकर नदी के कइ घाटों तक सिंडिकेटो का बोलबाला है। कुछ दिनों से बालू की तस्करी इस तरह चल रही है मानो बालू तस्करों में प्रशासन का भय ही नहीं है.

Advertisements
Ad 2

अवैध बालू का कारोबार निरसा के चिरकुंडा में थमने का नाम नही ले रहा है। मानो सरकार की ओर से बालू का उठाव में पूरी तरह से खुली छूट दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा बालू घाट से अवैध बालू उठाव निर्भय होकर किया जारहा है। प्रशासन का किसी को कोई भय नहीं है। पूरा खेल सिंडिकेट के साथ खेला जा रहा है और सरकार के राजस्व को डाका डाला जा रहा हैं।

Related posts

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, हालत नाजूक