पटना, न्यूज़ क्राइम 24। सरस्वती पूजा आगामी 14 फरवरी को होनी है। लोगों से चंदा वसूलने वालों पर जिला प्रशाशन ने कमर कस ली है। पटना पुलिस ने कहा की जबरन चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत मिली तो केस दर्ज किया जाएगा। DIG सह SSP राजीव मिश्रा ने पटना जिले के सभी थानेदारों को इस बाबत निर्देश दिया है कि जबरन चंदा वूसली पर वे नजर रखें। अगर कहीं भी ऐसी शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करें। यदि किसी पूजा समिति की ओर से जबरन रकम भर कर किसी दुकान, प्रतिष्ठान या संस्थान में भेजी जाती है तो वहां स्थानीय थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। समिति के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों और नामित सदस्यों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया जाएगा।
आपको बतादें कि पिछले वर्ष 27 जनवरी को सैदपुर हास्टल का विसर्जन जुलूस पुलिस की निगरानी में कारगिल चौक से एसएसपी कार्यालय होते हुए जेपी गंगा पथ जा रहा था। जुलूस में शामिल युवक पुलिस की मौजूदगी में अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान धीरज कुमार नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। वह मूलरूप से जहानाबाद जिले के शकुराबाद थानांतर्गत पोखमा गांव का रहने वाला था। यहां वह सैदपुर हास्टल में रहता था। पहले भी विसर्जन जुलूस में हत्याएं हो चुकी हैं। इस तरह की वारदातों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पटना पुलिस रणनीति तैयार कर रही है।