क्राइमबिहार

पटना जंक्शन पर चेकिंग अभियान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद!

पटना(अजीत यादव): पटना जंक्शन पर रेल थाना पुलिस पर जीआरपी की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में विदेशी ब्रांडेड शराब केन बीयर एवं शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान शराब और बीयर की खेप की डिलीवरी करने वाले किसी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि चेकिंग को देख शराब की खेप लेकर आने वाला शख्स फरार हो गया।

पटना जंक्शन रेल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग शुरू की गई ।

Advertisements
Ad 1

इसी क्रम में ट्रेन के इंजन से सटे सामान्य बोगी में पश्चिम शौचालय के गेट के पास एक एयर बैग की तलाशी में उसमें छुपा कर रखा अरिष्टोक्रेट प्रीमियम व्हिस्की 750 एम एल का 18 बाेतल, ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की 180 एम एल का 23 पीस टेट्रा पैक, तथा दूसरा बैंग में छुपा कर रखा रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 750 एम एल का 11 बोतल, टर्बो प्रीमियम बीयर 500 एम एल का 08 पीस बरामद हुआ।

रेल पुलिस टीम को कुल 29.890 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप लावारिस हालत में बरामद किया गया है । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 99/23 दिनांक 19-02-2023 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है।

Related posts

न्यायालय आदेश अनुपालन हेतु पुलिस मुख्यालय से पीड़ित भू-स्वामी की गुहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

error: