पंजाब

तलवाड़ा में होशियारपुर सीआईए स्टाफ की छापेमारी

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): सीआईए स्टाफ होशियारपुर की टीम ने तलवाड़ा में छापामारी करके नकली शराब बनाने के लिए वरिंगाली ढाबे के पीछे दो टैंकरों से पाइप लगाकर कैन में स्परिट निकाल कर डाल रहे 6 लोगों को रंगे हाथ काबू किया है| पकडे गए लोगों में दो टैंकर चालक तथा तीन कार चालक है जो स्परिट अपनी कारों में लाद लेजाने वाले थे प्राप्त जानकारी के अनुसार सी आइ ए स्टाफ टीम के ए एस आई नवजोत सिंह ,ए एस आई सुखदेव सिंह ,बूटा सिंह साहिल पंछी ,जसवंत सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,कल्पना देवी ,दलजीत कौर ,ड्राइवर चरणजीत सिंह की गाडी में नियमित गश्त करते हुए जैसे ही तलवाड़ा ब्लाक के अड्डा अम्बी के पास पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वरिंगली खड्ड के पास एक ढाबे के पीछे कुछ लोग टैंकर खड़े करके उनसे स्पिरट निकलवा रहे है जिसे यह लोग नकली शराब बनाने में इस्तेमाल कर सकते है | तरनतारन शराब कांड के वाद पुलिस पहले से अलर्ट पर है इस लिए सी आइ ए स्टाफ ने तुरंत तलवाड़ा पुलिस को सूचना दी जिस के वाद तलवाड़ा पुलिस की पार्टी सव इंस्पेक्टर धरमिंदर सिंह ,ए एस आई निर्मल सिंह ,एच सी हरजीत सिंह कांस्टेबल कुलदीप अवस्थी सी टी रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा सी आई ए स्टाफ के साथ संयुक्त छापामारी करके 5 लोगों को पकड़ा जीने दो टैंकर ड्राइवर तथा पुलिस जानकारी के अनुसार पकडे गए लोगों में गुरविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी झुगियां थाना जुल्का जिला पटियाला ,जिस का टैंकर नम्बर पीबी 11 -सी एल 40 49 ,दारा खान पुत्र अब्दुल गफूर वासी गार्दी नगर थाना शम्बू जिला पटियाला,जिस टैंकर नम्बर पी बी 10 डी जेड 1147 है इस अलावा राकेश उर्फ़ बाबा पुत्र महिंदर वासी गंगवाल थाना इंदोरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश आई 20 कार जिस का नम्बर पीबी 23 -आर -0254 ,नरिंदर उर्फ़ रिंकू पुत्र रमेश लाल वासी सोहल थाना धारीवाल जिला गुरदास पुर के पास से कार हांडा स्विक नम्बर पीबी 74 -8181 ,गुरचरण सिंह उर्फ़ सिंटा पुत्र हरभजन सिंह वासी टांडा चूड़ियां थाना हाजीपुर जिला होशियारपुर जिस के पास कार नम्बर यू पी -14 -ए एम -2556 मार्का एस 4 ,तथा दिनेश पुत्र ओम प्रकाश वासी दीना नगर पुरानी आवादी जिला गुरदास पुर यह सब एक गेंग बनाकर टैंकरों वालों से मिलकर स्पिरट निकाल कर जहरीली शराब बनाकर भोले लोगों बढ़िया शराब बता कर बेच देते है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 379, 380, 328, 420 तथा भादस 61 /63 /78 -1 -14 तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: