पटना(न्यूज क्राइम 24): डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे दोनों एक ही दिन 1 जुलाई 2023 को मनाया जाता हैं। मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा द्वारा देश में योगदान देने वाले दो सबसे मज़बूत स्तंभ सिए एवं डॉक्टर्स को उनके इस ख़ास दिवस पर मोमेंटो, एवं केक कटवाकर सम्मानित किया। जिसमे पटना के जाने माने डॉक्टर नीना अग्रवाल, सीए संजीव पटेल एवं कृष्णा सिंघानिया को सम्मानित किया गया।
संस्थान के सदस्यों ने कहा की कोरोना काल में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अनेकों जिंदगियां बचाई। वहीं देश की अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा विकाश अग्रवाल, युवा अनिमेष माधोगरिया, युवा ललित अग्रवाल, युवा प्रतीक चौधरी, युवा विनीत फिटकिरिवाला सक्रिय थे।