अररिया, रंजीत ठाकुर। सोमवार 25 मार्च को 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में समस्त बाहरी सीमा चौकी स्तर तक काफी उत्साह व जोश के साथ मनाया गया होली का पवित्र त्योहार।
इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में वाहिनी के कार्यक्षेत्र भारत- नेपाल सीमा के सशस्त्र सीमा बल के विभिन्न सीमा चौकियों के कमांडर/प्रभारी द्वारा नेपाल के ए पी एफ सीमा चौकी कमांडर/प्रभारी के बीच शुभकामनाएं व मिठाई देकर अत्यंत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में होली पर्व को काफी उत्साह व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

वहिनी मुख्यालय बथनाहा में आयोजित कार्यक्रम में वाहिनी के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा समस्त कार्मिकों के साथ पवित्र रंग व गुलाल के साथ होली मनाया गया। वहिनी के कमांडेन्ट श्री विक्रम द्वारा सभी सीमा चौकी तक समस्त कार्मिकों को उनके परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। मौके पर उपस्थित वहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल ने कहा कि यह पर्व हमलोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरणास्वरूप है। मैं आप सभी के लिए मंगलकामना करता हूँ कि आप सभी इस पर्व की नई प्रेरणा, जोश व उमंग के साथ आने वाले समय में अत्यंत सुखमय जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर 56वीं वहिनी के उप-कमांडेन्ट दीपक साही, डॉक्टर मिस लीला, निरीक्षक (प्रशासन) देवेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक दीपक राजवंशी, समस्त महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।
