रांची(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. अब ये मौसम अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा यानी भारी बारिश होने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
विभाग ने कहा है कि राज्य के सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिला समेत अनेक इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड के दक्षिणी इलाकों में दिखेगा असर-
मौसम केंद्र के अनुसार, 20 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी इलाकों में भी असर दिखेगा. गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में भारी बारिश हो सकती है.
इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किमी तक हो सकती है. प्रशासन को पूरी तैयारी करने की सलाह दी है. शेष इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।