बिहार

जिले के सभी वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इस माह आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला में टीबी संबंधी जागरूकता व इससे जुड़ी सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जायेगा. इसे लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा ने सभी सिविल सर्जन व संबंधित अन्य अधिकारियों को पत्र जारी कर जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं.

गौरतलब है कि जिले में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हर महीने के 14 तारीख को विशेष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है. इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एएनसी सहित विभिन्न एनसीडी रोगों की समुचित जांच के बाद जरूरी दवा स्थानीय लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है. इसी क्रम में मार्च महीने महीने में आयोजित होने वाले मेला में टीबी जागरूकता व इससे जुड़ी सेवाओं पर विशेष जोर दिया जायेगा.

जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता व जागरूकता पर जोर

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि वेलनेस सेंटर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला में टीबी जागरूकता व सेवाओं से जुड़ी विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जायेगी. विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में उच्च जोखिम वाले समूह में टीबी स्क्रीनिंग पर जोर दिया जायेगा.

Advertisements
Ad 2

पांच वर्ष से टीबी से पीड़ित रोगी, उपचार करा रहे टीबी मरीज व उनके परिवार के सदस्य, मधुमेह रोगी, कोरोना संक्रमण के शिकार रहे चुके व्यक्ति, डायलसिस व इम्यूनिटी डिसऑर्डर से शिकार लोग, कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओं की टीबी स्क्रीनिंग पर विशेष जोर दिये जाने की बात उन्होंने कही.

टीबी के प्रति किया जायेगा लोगों को जागरूक

सिविल सर्जन ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसे लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में टीबी जागरूकता व सेवाओं को लेकर संचालित विशेष पहल को व्यापक पैमाने पर प्रचारित व प्रसारित करने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया है. सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सीएचओ, एसटीएस, एसटीएलएस को मेला के दौरान सक्रिय रहते हुए अधिक से अधिक लोगों तक इन सेवाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया