ताजा खबरेंबिहार

स्वास्थ्य विभाग कर रहा है हर दिन चौदह हजार लोगों को टीका लगाने की तैयारी

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है| हर दिन संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं| शनिवार को जिले में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया| राहत वाली बात ये कि इस बीच 30 लोग स्वस्थ भी हुए हैं| इससे जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 61 हो गई है| संक्रमण के नये मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है| कोरोना संबंधी जांच में तेजी लाने के साथ-साथ विभाग टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के प्रयासों में जुटा है| कोरोना टीकाकरण को तेजी देने के प्रयासों के तहत विभाग ने निर्धारित रणनीति के आधार पर टीकाकरण सत्र स्थल व जांच के लिये निर्धारित लक्ष्य में वृद्धि का निर्णय लिया है.

अब तक 71 हजार 274 लोगों ने लगवाया टीका
जिले में अब तक 71 हजार 274 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है| इसमें 62 हजार 303 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगाया है| तो शेष नौ हजार लोगों ने टीका का दोनों डोज ले लिया है | डीआईओ डॉ मोईज के मुताबिक निर्धारित लक्ष्य की तुलना में हमारी उपलब्धि काफी कम है| हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाना होगा| आम लोगों के सहयोग के बगैर यह संभव नहीं| इसलिये लोगों को बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेने की जरूरत है| साथ ही उन लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिसने अब तक किसी कारण टीका नहीं लगाया है| उन्होंने कहा टीका नहीं लगाकर लोग अपने जान-माल के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहे साथ ही अपने परिवार व परिचित अन्य लोगों के लिये भी मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं.

Advertisements
Ad 1

बढ़ायी जायेगी टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या
डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा जिले में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की कुल आबादी लगभग पांच लाख के करीब है| इतनी बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाने के लिये विभाग को विशेष रणनीति पर अमल करना होगा| विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है| फिलहाल जिले में कुल 40 सत्र स्थल संचालित किये जा रहे हैं| इसे बढ़ाकर 80 करने का प्रस्ताव है| इसके लिये सुविधा संपन्न ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों को चिह्नित किया जा रहा है| डीपीएम ने कहा फिलहाल जिले में हर दिन पांच हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है| इसे बढ़ा कर 14 हजार करने की तैयारी चल रही है| इसके लिये जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं.

झांसे में न आयें कोरोना का टीका लगायें-

सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा नुकसानदायक है| इसके प्रसार की दर भी पहले की तुलना में अधिक है| लिहाजा इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है| उन्होंने कहा टीका लगाने में किसी तरह की आनाकानी बेकार है| लोग गलत सूचना व अफवाहों की चपेट में आकर ऐसा कर रहे हैं| जो उनके साथ-साथ उनके परिवार व पूरे समाज के लिये नुकसानदायक है| सीएस ने कहा लोग खुद टीका लें दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें| साथ ही कोरोना से बचाव संबंधी उपायों पर अमल करते रहें| तभी हम इस वैश्विक महामारी से जुड़ी किसी भी चुनौती का मुकाबला सख्ती से कर सकेंगे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: