अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज पैकटोला में ग्राम पंचायत प्लानिंग व फैसिलिटेशन यानी जीपीपीएफटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। बीडीओ अररिया के आदेश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षा पैकटोला की मुखिया तलत आरा ने किया। मीटिंग का संचालन पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मासूम रेजा ने किया। बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जीविका दीदी सहित पंचायत के युवाओं ने भाग लिया। बैठक में पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य व व पोषण संबंधी मामलों के सुदृढीकरण पर विशेष चर्चा की गयी। इस क्रम में विभिन्न विद्यालयों में चार दिवारी के निर्माण, जलजमाव, स्वच्छ पेयजल की समस्या, की उपलब्धता सहित अन्य मामलों को बैठक में प्रमुखता से उठाया।
आरोग्य दिवस के सफल संचालन में जनप्रतिनिधि करें सहयोग
बैठक में पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड मासूम रेजा ने पंचायत में आरोग्य दिवस के संचालन व इसके माध्यम से आम ग्रामीणों को उपलब्ध कराये जाने वाली सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि पंचायत में आरोग्य दिवस के कुल 13 सेशन साइट हैं। आरोग्य दिवस के सेशन साइट पर गर्भवती महिलाएं, 0 से 5 साल तक के बच्चों व किशोरियों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी गयी। सभी वार्ड सदस्यों से आरोग्य दिवस सेशन साइट उपलब्ध सेवाओं के संचालन में संबंधित एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जरूरी मदद उपलब्ध कराने की अपील की गयी। पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की की गयी। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम द्वारा बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिये प्रेरित किया गया।
पंचायत में बेहतर शै क्षणिक माहौल के निर्माण की होगी पहल पंचायत की मुखिया तलत आरा ने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पंचायत में बेहतर शैक्षणिक माहौल के निर्माण को लेकर अभिभाव व छात्रों के आधार सीडिंग, बच्चे व अभिभावकों के बैंक खाता को आधार से लिंक कराने की बात कही। इसमें बैंक द्वारा लोगों को पूर्ण सहयोग की बातें उन्होंने कही। पंचायत में संचालित 16 आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने के साथ-साथ केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में गांधी फेलो विशाल, आदित्य द्वारा सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी जीपीपीएफटी के सदस्यों को दी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज आलम उर्फ राजू, पंचायत सचिव नीरज कुमार, सरपंच के प्रतिनिधि रिंकू कुमार सिंह, आशा फैसिलिटेटर कमला देवी, बीबी अफरीदी आंगनबाड़ी सेविका बीबी आफरीन, मध्य विद्यालय पैक्टोला के प्रधानाध्यापक कमलेश्वर ऋषिदेव, प्राइमरी स्कूल ताहिर टोला के प्रधानध्यापक रेहान अहमद, प्राइमरी स्कूल बड़हरा टोल के प्रधानाध्यापक मो सदीक आलम, प्राइमरी स्कूल बाडीघाट के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार व मिर्जापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाम नबी सहित अन्य मौजूद थे।