बिहार

किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सोनामनी गोदाम में कल मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे अमलेश भगत पिता धर्मनाथ भगत के किराना दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने आनन-फानन में सोनामनी गोदाम के थानाध्यक्ष को फोन करके दी। ग्रामीणों थानाध्यक्ष से दमकल भेजने की गुहार लगाई, लेकिन दमकल कर्मी कहीं घूमने के लिए चल गए थे।ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया,लेकिन बहुत हद तक दुकान में रखा सामान जल गया।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।बाद में दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची,लेकिन तबतक काफी कुछ जल चुका था।
बताया जाता है कि इस अग्निकांड में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।यदि समय रहते दमकल मौके पर पहुंच जाता तो बहुत समान जलने से बच जाता।

Advertisements
Ad 1

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: