बिहार

ज्वेलरी दुकान पर सोने व चांदी की राखियां तैयार

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। राजधानी पटना के बाजारों में राखी की दुकानें सजने के साथ ही ज्वेलरी दुकान पर भी सोने व चांदी की राखियां तैयार है। पटनासिटी में सोने चांदी के राखियों में ढेरों वैरायटी तैयार है। सोने व चांदी के कीमतों में गिरावट आई है, जिसके चलते चांदी व सोने की राखियों की अधिक डिमांड देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन से पूर्व ही बाजारों में राखियों की भारी संख्या में खरीदी की जा रही है। राखी के पहले बहनें अपने भाई के लिए सोने व चांदी की राखियां खरीद रही हैं।

बतादें की पटनासिटी के चौक स्थित जगमोहन लाल शिवरतन लाल में चांदी की राखियां 1300 रुपए से शुरू हैं और सोने की राखी 4 हजार से लेकर 4 लाख रूपये तक के दामों में मिल जाएंगी। इसपर सौरव रस्तोगी ने बताया की सोने-चांदी की राखियां का डिमांड प्रत्येक वर्ष रहता हैं। हमारे पास राखी हजारों में भी हैं और लाखों में भी हैं। इस बार लोगों के बजट के अनुसार सोने चांदी की राखियों में ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी। भगवान, स्वास्तिक, प्यारे भैया, हाय ब्रो जैसे अन्य प्रकार की राखियां उपलब्ध है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन