क्राइमबिहार

चाकू से गर्दन पर वार कर जीएनएम पति को किया जख्मी, जेवरात भी लूटा!

जमुई(मो० अंजुम आलम): शहर के खैरा मोड़ के समीप डॉ. वीणा सिंह के क्लिनिक के पीछे शनिवार की रात किराए के मकान में रह रहे एक युवक पर सोए अवस्था में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और चाकू से गर्दन पर वार कर जख्मी कर दिया। जिसे स्वजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान मुंगेर जिले के सुंदरपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। जख्मी युवक की पत्नी रूबी कुमारी सदर अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत है। जो खैरा मोड़ के समीप एक किराए के मकान में रहती है। घायल युवक ने बताया कि शनिवार की रात उनकी पत्नी का ड्यूटी सदर अस्पताल में होने की वजह से वे दोनों एक साथ खाना खाए थे फिर उनकी पत्नी ड्यूटी पर सदर अस्पताल चली गई और वह दरवाजा बंद कर सो गया। कुछ ही देर के बाद उसे गले में जलन होने लगा। जब वह उठकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था इस दौरान किसी अनजान लोगों की आहट सुनाई दी लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह किसी को देख नहीं पाया था। उसके बाद युवक फोन कर अपने फुफेरे भाई और पत्नी को घटना की जानकारी दी तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवक की पत्नी जीएनएम रूबी कुमारी ने बताया कि घटना के बाद कमरे में रखा उनका मंगलसूत्र, अंगूठी, मोबाइल सहित अन्य सामान भी गायब हैं। इधर घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक से घटना की जानकारी ली गई। उसके बाद घायल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई.

पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। अज्ञात लोगों द्वारा गर्दन पर चाकू से वार करने की बात बताई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Ad 1

चंदन कुमार, थानाध्यक्ष जमुई

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: