बांसडीहरोड(संजय कुमार तिवारी): थाना क्षेत्र के शंकरपुर में सोमवार को प्रेमिका की शादी की बातचीत के बीच अचानक धमके प्रेमी ने मौके पर हंगामा मचा दिया। बांसडीह क्षेत्र के किरतुपुर गांव की एक युवती की शादी की बातचीत के लिए उसके परिजन मंदिर पर पंहुचे थे।।लड़का लड़की पक्ष आपस मे बातचीत कर ही रहे थे तभी वहां युवती के गांव के रहने वाले प्रेमी ने पंहुचकर युवती का हाथ थाम कर उससे बातचीत शुरू कर दी तो मौके पर हंगामा मच गया। युवक की हरकत ने नाराज युवती के परिजनों ने उसे पीटना शुरू किया तो युवती उसे बचाने के लिए जी जान से लग गयी। इसके बाद आस पास के लोगों ने युवक को बचाया और उससे इस हरकत का कारण पूछा तो युवक ने बताया कि वह उस लकड़ी का प्रेमी है और लड़की ने ही उसे बुलाया है। इसके बाद जब युवती से लोगों ने पूछा तो उसने सबके सामने स्वीकार किया कि वह उस युवक से प्रेम करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है। बस इसके बाद जहां एक तरफ लड़के वाले पक्ष के लोग तत्काल वहां से कूच कर गए। वहीं युवती के परिजनों ने भी हथियार डाल दिये और आनन फानन में युवक के परिजनों को वहां बुलाया गया। घंटे भर में युवक के घर के लोग वहां पंहुचे तो एक बार फिर बहस और पंचायत शुरू हो गयी।
previous post