अररिया, रंजीत ठाकुर घूरना थाना पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह समय करीब 03:45 बजे गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित दिलवाले नामक देसी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई बबुआन पंचायत के डूबरबन्ना गांव वार्ड- 03 बनिया टोला बांसझाड़ी के समीप त्रिवेणी साह पिता चुलहाय साह के आम और कदम पेड़ के नीचे की गई है। जिसमें नेपाल निर्मित दिलवाले नामक देसी शराब 1860 बोतल जिसका कुल वजन 558 लीटर बताया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से भारी मात्रा में उक्त स्थान पर काले रंग के बोरे में भरकर शराब रखे हुआ है और यहां से बड़े वाहनों के मदद से अन्य शहरों में ले जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही वाहन चालक सुशील कुमार एवं पुलिस वल रुदल कुमार, रूपेश कुमार के साथ थाना के सरकारी वाहन से उक्त स्थान पर पहुंचा। अंधेरे होने के कारण टॉर्च के मदद से रखे शराब बरामद किया गया तथा आसपास में तस्कर का भी तलाश किया गया। तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जप्त शराब पर अग्रिम कार्रवाई कर तस्कर की पहचान की जा रही है।