क्राइमबिहार

घूरना थाना पुलिस ने मवेशी चोरी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना पुलिस ने शुक्रवार को घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत अंतर्गत जटवारा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मवेशी चोरी के आरोप में मो० रबुल पिता नसरुद्दीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घूरना थाना क्षेत्र एवं फुलकाहा थाना क्षेत्र में दो माह के दौरान दो दर्जन से अधिक दुधारू गाय एवं भैंस की चोरी का मामला सामने आया है। लगातार पुलिस मवेशी चोर के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रहे थे जिसके आलोक में पुलिस ने जटवारा गांव निवासी मवेशी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चले की क्षेत्र के मोतीटप्पू, मानिकपुर, लक्ष्मीपुर एवं अंचरा में दो दर्जन से अधिक मवेशियों की चोरी का मामला सामने आया है।

Advertisements
Ad 2

जबकि कुछ पशुपालकों ने फुलकाहा एवं घूरना थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था। जिसके आलोक में पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान लगातार चलाए जा रहा था। जिसके आलोक में एक मवेशी चोर गिरफ्तार भी किया गया। इसके अलावे कई अभी भी फरार चल रहे हैं। पशुपालक ने बताया कि मवेशी चोर क्षेत्र में आतंक फैला रखा था। इस संदर्भ में घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कांड संख्या 78/24 के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मवेशी चोर जटवारा गांव निवासी मो रबुल कई माह से क्षेत्र में आतंक फैला रखा था। इसके विरुद्ध फुलकाहा थाना कांड संख्या 96/22, 03/24, व 14/24 दर्ज है। उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था इसकी सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में गिरफ्तार कर उसे न्याय हिरासत में शनिवार को अररिया भेज दिया गया है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर