क्राइमताजा खबरेंबिहार

गोलियों से थर्राया गौरीचक का कमरजी गांव, कई घायल

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत कमरजी गांव में रविवार को बच्चों के खेल खेल में हुए विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दो जातीय गुट आमने-सामने हो गए । इस दौरान दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक जमकर रोड़ेबाजी होता रहा । इस बीच ही करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी से पूरा गांव थर्रा उठा। करीब दो घंटे तक पूरा गांव दो गुटों में बंटकर रणक्षेत्र बना रहा वहीं मारपीट और गोलीबारी के दौरान ही एक गुट ने दूसरे गुट की एक बाइक में आग लगा दी तो दूसरे पक्ष ने आगजनी करने वाले के घर पर चढाई कर जमकर उत्पात मचाते हुए वहां खड़ी एक कार में तोड़फोड़ कर दी। इस बीच जिसे जो मिला उसे पकड़ जमकर पिटाई करने लगे। सूचना पाकर पहुँची गौरीचक थाना पुलिस को लोगो ने खदेड़ दिया । इसके बाद हालात को काबू करने धनरुआ गोपालपुर परसा बाजार रामकृष्ण नगर समेत आस पास के चार पांच थानों की पुलिस गांव में पहुंच उत्पात मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया । पूरा गांव अभी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वही इस विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने को खबर हैं । जिसमे एक घायल युवक को गंभीर हालत में बाईपास के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वहीं अन्य घायलो का इलाज अन्यत्र अस्पतालों में लोग करा रहे हैं। हालाँकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार कर दिया है लेकिन ग्रामण बता रहै हैं कि एक शख्स के हाथ मे गोली लगी है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बताया जाता है कि रविवार को गांव में बच्चे गिल्ली डंडा और क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद पड़े और देखते-देखते दो गुटों में गांव बदल गया दोनों गुटों को लेकर आपस में एक दूसरे पर एक पत्थर रोड़े बरसाने लगे इतना ही नहीं है दोनों गुटों के लोग एक दूसरे के घरों पर पथराव कर पूरा माहौल बिगाड़ दिए। इस दौरान जो जहाँ भारी पड़ रहा था उस जातीय गुट के घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने लगे जिसके फलस्वरूप अचानक फ़ायरिंग होने से पूरा गांव थर्रा उठा। बताया जाता है कि दोनों ओर से गोलीबारी हुई । इस बीच ही एक गुट ने जयप्रकाश यादव के अपाचे बाइक में आग लगा दी और उसके घर जमकर पथराव कर दिया। इसके जवाब में दूसरे गुट के अम्बिका प्रसाद सिंह के घर चढाई कर जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी की गई । जिसमें अम्बिका के घर के बाहर खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस बीच पहुंची स्थानीय थाना पुलिस लोगो के आक्रोश को देख उल्टे पांव भाग खड़ी हुई जिसके बाद आस पास के कई थानों की पुलिस वज्र वाहन के साथ पहुंची और किसी तरह हालात को काबू में करने में जुट गई। गांव में तनावपूर्ण माहौल के बीच घायलो को अस्प्ताल ले जाया गया। जिसमें एक राजेश नाम का शख्स को बाईपास के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । वहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है । हालांकि चर्चा है कि एक शख्स को हाथ मे गोली लगी है । वही घायलों में पीयूष मोहित अमर समेत अन्य बताए जा रहे हैं सभी घायलों का इलाज परिजन अन्य करा रहे गौरीचक थानेदार लालमणि दुबे ने बताया बच्चों को खेल-खेल में झगड़ा हो गया इसी बीच जो जातीय गुटों के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी हुई है । पुलिस को गोलीबारी की सूचना नहीं है। किसी भी पक्ष ने इस मामले में थाना में अभितक कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई है । वहीं पुलिस के पास घायलो के नामों की जानकारी भी नही मिल पाई है। पुलिस गांव में कैम्प कर हालात को काबू में करने में जुटी है साथ ही पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है।

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया