बलिया(संजय कुमार तिवारी): रसड़ा में सड़क से लेकर गौशाला तक गोवंश की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। जहां एक तरफ हमारी योगी सरकार गौशाला खोल सभी गोवंश को भोजन रहने के लिए स्थान सम्मान के नाम पर करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर इसका नजारा कुछ और ही दिखाई दे रहा है रसड़ा नगर पालिका स्थित बनियाबांध गौशाला में गायों की स्थिति काफी दयनीय देखी गई जिसमें 3 गए ऐसी थी जो अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी उनकी आंखों को पक्षियों द्वारा फोड़ दिया गया था उनके शरीर पर चारों तरफ जख्मी दिखाई दे रहे थे लेकिन जिम्मेदार इस पर मौन धारण किए हुए हैं यही नहीं रसड़ा क्षेत्र के मंदा गांव के क्रासिंग के समीप एक गाय रोड के किनारे तड़पती हुई देखी गई जिसका चेहरा लोगों द्वारा ढक दिया गया था लेकिन गाय रोड के किनारे तड़प रही थी लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा खर्च करने के बाद भी कुछ जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते गाय आज गौशालाओं और रोड पर तड़प तड़प कर मरने को विवश है।
previous post