बिहार

चार मुन्ना भाई गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत

खगौल(आनंद मोहन): दानापुर अनुमंडल अंतर्गत के खगौल रोड स्थित में आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में 4 फर्जी परीक्षार्थीयों को गिरफ्तार किया गया है। जो दूसरे कैंडिडेट की जगह पर बैठ कर एमटीएस का परीक्षा दे रहे थे। वहीं एक अन्य आरोपी कुंदन कुमार परीक्षा केंद्र से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थीयों में दो साॅल्वर, एक कैंडिडेट के साथ एक सेंटर स्टाफ शामिल है। पकड़ा गया आरोपी की पहचान वैशाली जिला के राजापाकड़ के रहने वाले बैजू सिंह का पुत्र भोला कुमार, बेन हरनौत नालंदा के रहने वाले उमेश प्रसाद का पुत्र मनोज कुमार, पीरो के हसनबाजार के रहने वाले गया प्रसाद का पुत्र दिनेश कुमार , पटना जिला के मनेर थाना अंतर्गत के सुअरमरवा रहने वाले राजकुमार सिंह का पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।

Advertisements
Ad 1

पुलिस ने बताया कि विकास कुमार रंजन के लिखित आवेदन पर पांच आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका खगौल थाना कांड संख्या 249/21 दर्ज की गई है। चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एक अन्य फरार आरोपी कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अनुसंधान जारी है।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

error: