फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गौरीचक थाना पुलिस ने अल बख्श पुर इलाके से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस को इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों बदमाश हाइवे पर वाहन चालकों से लूटपाट व छिनतौरी करने वाले गिरोह के हैं पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया अलबक्षबपुर इलाके में अपराध की योजना बनाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे राजू सिंह मनीष सिंह हार्दिक सिंह और अंकित शामिल हैं। पूछताछ के बाद सभी बदमाशो को जेल भेज दिया गया।
previous post