फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक अरुण मांझी ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के पुनपुन के बराह गांव निवासी स्वर्गीय रामजीवन सिंह के दशकर्म में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने स्वर्गीय सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि उनका परिवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय रहा है.स्वर्गीय रामजीवन सिंह का समता पार्टी और जदयू से गहरा रिश्ता रहा था. उनके पुत्र सोनू कुमार की 1999 में बाढ़ लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई थी. पिछले 24 फरवरी को उनका निधन हो गया यह काफी दुखदाई है.
पूरी जनता दल यूनाइटेड पार्टी उनके परिवार के साथ है.संपतचक जद यू के नेता रॉकी मुखिया ने बताया कि स्वर्गीय रामजीवन सिंह उनके फूफा थे और उनके 20 वर्ष के बेटे सोनू कुमार को 20 सितंबर 1999 को चुनाव के दौरान बूथ पर नाश्ते का पैकेट पहुंचाने के क्रम में पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ा था. वह समता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. श्रद्धाजलि सभा में पहुंचे लोगों का स्वागत स्वर्गीय राम जीवन सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह और रॉकी मुखिया ने किया . मौके पर अरविन्द कुमार, कमलेश कुमार, नित्यानंद सिंह, श्रद्धानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, विनय सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे