फुलवारी शरीफ, अजीत : सरकार के अधिकारी अब इस कदर हावी हो चुके हैं कि पूर्व मंत्री और कद्दावर नेताओं के बातों को भी नहीं मानते. इसकी बानगी देखने को मिली फुलवारी शरीफ अंचल कार्यालय में, जहां पूर्व मंत्री अचानक अंचल कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने पाया कि बड़े संख्या में दाखिल ख़ारिज परिमार्जन एवं जनहित के कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अंचल अधिकारी सुनील कुमार राजस्व पदाधिकारी हर्ष कुमार के साथ बैठक कर जल्द से जल्द सभी पेंडिंग मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. बता दे कि इससे पहले भी पूर्व मंत्री ऐसा ही बैठक करके पेंडिंग मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दे चुके थे. कुछ दिनों तक हालात तो ब्लॉक अंचल में सुधर गए थे लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे फिर अफसर बेलगाम हो गए और सभी दिशा निर्देश हवा में रह गए.
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया कि फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत फुलवारीशरीफ अंचल कार्यालय पहुँचकर अंचलाधिकारी सुनील कुमार , आर० ओ० हर्ष कुमार , एवं सभी राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक किए. बैठक मे अंचलाधिकारी, आर० ओ० सहित सभी राजस्व कर्मचारी से दाखिल खारिज, परिमार्जन, पेंडिंग केस, नोटिस, जमाबंदी, जमाबंदी आधार से लिंक, मापी सहित अन्य कार्यो की विस्तृत जानकारी लिए. जिसमे जनता के बड़ी संख्या में कार्य मे अभी तक निष्पादन नही होने पर नाराजगी जताई एवं सभी राजस्व कर्मचारी को पेंडिंग सभी कार्यो का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है.सभी राजस्व कर्मचारी ने अपने अपने क्षेत्र के सभी तरह के पेंडिंग कार्यो को 7 से 15 दिनो मे निष्पादन कर कार्य पूर्ण करने का समय दिया. अंचलाधिकारी एवं आर० ओ० ने आश्वासन दिया की आज जो समय सीमा उनके द्वारा दिया गया है वह ससमय पूरा कर लेगे तथा फुलवारीशरीफ की जनता जनार्दन को किसी तरह की परेशानी नही होगी. श्री रजक ने बताया कि पुनः 15 दिनो मे कार्य की समीक्षा करेंगे.
वहीं बड़ी संख्या में अपने-अपने कार्यों से अंचल मुख्यालय पहुंचे जनता ने बताया कि यहां कई के महीना से लोगों को टहलाया जा रहा है दाखिल खारिज हो परिमार्जन हो या कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को यहां अफसर के यहां चिरौरी करने के बावजूद काम बहुत देर से होता है. कभी अधिकारी किसी काम में देरी करते हैं तो कभी कर्मचारी,अफसर और कर्मचारियों के दरवाजे पर लोग दौड़ लगाते फिरते हैं तब जाकर कहीं काम होता है.