झारखण्ड

वन विभाग का छापा, घर से 11 विषैले सांप बरामद..!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): गोमो गुप्त सूचना के आधार पर तोपचांची वन विभाग के रेंजर अजय कुमार मंजुल एवं धनबाद के विभगीय टीम तथा स्थानीय हरिहरपुर पुलिस के नेतृत्व में गोमो के सिकलाइन स्थित मशहूर स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट, साप पकड़ने वाले बाप्पी दा के आवास में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 11 जहरीले सांपो के साथ बाप्पी दा को हिरासत में लिया गया। 11 जहरीले सांपो को घर मे रखने के आरोप में बाप्पी दा से रेंजर अजय कुमार मंजुल रेंजर आफिस में पूछताछ किया जा रहा है। अजय कु0 मंजुल रेंजर तोपचांची ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोमो में बाप्पी दा के आवास में जहरीले सांपो की तस्करी की जाती है साथ मे सांपो के जहर की भी तस्करी की जाती है। जिसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिल्ली के विभगीय कार्यालय में भी हुआ था.

Advertisements
Ad 2

इसी के आलोक में छापेमारी की गई तो 11जहरीले सांपो को पकड़ा गया है जबकि एक सांप मरा हुआ है।समाचार लिखे जाने तक बापी दा से पूछताछ जारी रही। वहीं बाप्पी दा ने बताया कि रात में रेस्क्यू किया हुआ सांपो को दिन में ले जाकर जंगल मे छोड़ते हैं, वही कुछ सांप घर से बरामद हुआ जो जिसे ले जाकर जंगल मे छोड़ने ही वाले थे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्थानीय लोगो के द्वारा बापी दा के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी।

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री