बिहार

हरी झंडी दिखाकर कौशल विकास रथ किया रवाना

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत बीपीआईयू ने मंगलवार को नरपतगंज से कौशल विकास रथ को रवाना किया उक्त मौके पर बीपीएम के हेमंत कुमार, जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर, एचएनओ विवेक कुमार,नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्षा गीता देवी,सचिव मेही लता मौजूद थे । मौके पर संस्था के सचिव ने कहा कि प्रचार रथ आगामी तीन दिनों तक नरपतगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में डीडीयू तथा जीकेवाई के बारे में जानकारी दिया जाएगा साथ ही 5 फरवरी को आयोजित होने वाले कौशल पंजीयन शिविर में भाग लेने हेतू भी ग्रामीण बेरोजगारों को प्रेरित भी किया जाएगा.

Advertisements
Ad 1

कौशल पंजीयन शिविर में वैसे सभी युवा अपना पंजीयन करवा सकते है जिन्हे जीविका के माध्यम से रोजगार परक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने में रुचि हो।साथ ही जो सीधी नौकरी से जुड़ना चाहते है वैसे अभ्यर्थी भी पंजीयन शिविर में भाग ले सकते है. मौके पर सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार,संतोष कुमार,गणेश कुमार,नीलू कुमारी,नैना भारती, जेआरपी नंद किशोर यादव,बीके धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: