पटना, अजीत। संपतचक नगर परिषद वार्ड नंबर-14 अंतर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) के निर्माणाधीन अपार्टमेंट परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रींस मे पुरे हर्षोल्लास पूर्वक झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी 2024 ) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह ठंड व स्वास्थ्य कारणो से उपस्थित नही हो सके इसलिए परिसर निवासी व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन संपन्न हु।
इस अवसर पर श्रीमति गीता सिंहा, फुचेंन्दर प्रसाद सिंह, डा0 अजय, मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार, मनोरंजन सिंह, मुकुल कुमार, सुरेश पासवान, डा0 रविशंकर, कुन्दन कुमार, सतीश सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, रामकृष्ण, राहुल कुमार, सुजीत सिंह, विजय सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, मोटा भाई, विवेक कुमार सिन्हा, टी0 पी0 एन0 सिंह, रमन कुमार, पी0 एन0 सिंह, रुपक कुमार समेत भारी संख्या मे महिला-पुरुष, विधार्थी, बच्चे उपस्थित होकर सर्वधर्म- समभाव के सिद्धान्त एवं “हिन्दु मुश्लिम सिख ईसाई, हम सब हैं भाई भाई” के बुनियाद पर जाति-धर्म से उपर उठकर मुल्क एवं समाज की एकता व अखंडता का संकल्प लिया।
