फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के बेउर से लेकर नालंदा तक हाईवे और उससे सटे इलाकों में हथियार के बल पर लोगों से मोबाइल पर्स चेन आदि झपटमारी और छीन तौरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश पटना से लेकर नालंदा तक लोगों को हथियार का भय दिखाकर छीन तौरी किया करते थे.
इतना ही नहीं इस गिरोह के सदस्य बाइक से भी चलते हैं जो मौका पाकर ही गले से चैन मोबाइल पर्स आदी झपट कर फरार हो जाते हैं । बेउर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पटना और नालन्दा पुलिस टीम की संयुक्त कारवाई में पांच बदमाशो को।गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए बदमाशो में पप्पू मिश्रा हरनी चक, विशाल कुमार बेऊर ,सुनील कुमार परसा बाजार ,अमन कुमार हरनी चक फोटी तिवारी हरनी चक शामिल हैं । इन अपराधियों के खिलाफ नालन्दा के गिरियक थाना में झपटमारी छीनतौरी समेत अन्य मामले दर्ज हैं । गिरफ्तार सभी अपराधियों को गिरियक थाना पुलिस साथ लेकर चली गयी । इनके पास से सामान भी बरामद हुआ है जिसके बारे में गिरियक थाना पुलिस ने सीजर लिस्ट तैयार किया है।