धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सदर थाना क्षेत्र के भिश्ती पाड़ा एचई स्कूल रोड में देर रात सड़क किनारे खड़ी एक स्कार्पियो में आग लग गई। जिससे वाहन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात अगलगी की घटना घटी है। जिसकी चपेट में आने से पास में खड़ी एक दूसरी कार कोआंशिक नुकसान होने की खबर है। स्कार्पियो में आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है।जबकि स्थानीय लोग कुछ भी बताने से बचते दिखे। वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन में आग लगने का वजह क्या रहा, इसकी जांच होने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा। जबकि इलाके में घटना से अफवाहों का बाजार गर्म है।