बिहार

किराना दुकान में लगी आग, 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के विरनगर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से आग लगने से एक किराना दुकान जलकर राख हो गया। इसमें नकदी 2 लाख सहित करीब 10 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार,विरनगर पश्चिम पंचायत निवासी मोहम्मद अब्दुल रऊफ के पुत्र मोहम्मद हसरथ बीरनगर हाट पर कई वर्षों से किराना का दुकान चलाता है। दुकानदार मोहम्मद हसरथ का कहना है कि दुश्मनी से किसी ने उनकी दुकान में आग लगा दी है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मंगलवार रात के करीब दो बजे दुकान के अगल-बगल के पड़ोसियों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि दुकान में आग लग गयी है।

Advertisements
Ad 1

इसके बाद आनन-फानन में आकर देखा तो दुकान में भयंकर आग लगी थी। इस दौरान दुकान में रखा सामान धूं- धूं कर जल रहा था। आग इतनी भयानक थी की कुछ हीं मिनटों में आग ने पूरी तरह दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में दुकान में रखा दो लाख रुपये, चावल,सरसों तेल,मशालें, बिस्कुट,मैदा,सुजी,चीनी सहित कई सामान जल गया। आग लगने की घटना के बाद दुकानदार के परिजन दुकान जलता देख बिलख कर रोने लगे। आग लगने की सूचना पर भरगामा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। इधर आरटीआई कार्यकर्त्ता असलग बैग ने बताया कि विरनगर चौक के अगल- बगल के क्षेत्रों में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है,जिसकी वजह से लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच हेतु भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई

error: