बिहार

राज्य के जेलों में बंदियों एवं जेल कर्मियों को खिलाई जा रही है फ़ाइलेरिया की दवा


पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 10 अगस्त से राज्य में संचालित एमडीए कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न कारागृह में बंदियों एवं जेल कर्मियों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है. इस बाबत संयुक्त सचिव सह निदेशक, गृह विभाग ( कारा ), रजनीश कुमार सिंह द्वारा पहले ही पत्र जारी कर केंद्रीय कारा/ मंडल कारा/ महिला मंडल कारा/ उपकार/ मुक्त कारा के अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं.
जारी पत्र में बताया गया है कि सर्वजन दवा सेवन के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के जो अधिकारी / कर्मचारी आपके काराओं में आयेंगे उन्हें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णतः सहयोग किया जाये. जेल कर्मियों एवं बंदियों को दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग को पिरामल स्वास्थ्य की टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है. राज्य के सभी 59 कारागृह में फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने की योजना है.

Advertisements
Ad 2

पिरामल स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया बासब रूज ने बताया कि कारागृह के साथ सभी सरकारी कार्यालयों एवं जहाँ वैश्यालय हैं, जो समुदाय दवा खाने से वंचित रह जाते थे, वहां भी जाकर फ़ाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को दवा का सेवन कराया जाए जिससे 2027 तक फ़ाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. विदित हो कि जून 2024 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस समय लिम्फेडेमा के लगभग 1,60,168 एवं हाइड्रोसील के 22,270 केस चिन्हित किये गए हैं.

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन