ताजा खबरेंबिहारराजनितिक

बेखौफ हुए अपराधी, जंगलराज की हो रही है वापसी : रविशंकर प्रसाद

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): पटना में दो जगहों पर हुये गोली-काण्ड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पटना साहिब सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने इन घटनाओं की घोर भर्त्सना करते हुए नीतीश सरकार से तीखें सवाल किये। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है। इस तरह दिन-दहाड़े कक्षा नौ की छात्रा पर गोली चलना बहुत ही दुःखद घटना है।

कंकड़बाग में सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर देने पर भी श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया है कि- नीतीश जी ये क्या हो रहा है, दो-तीन दिन में ही बिहार की क्या हालात हो गई है? अपराधी बेखौफ हो गये हैं, कानून का डर समाप्त हो गया है। प्रदेश की राजधानी पटना जो मेरा लोक सभा क्षेत्र भी है, यहाँ पर ऐसी जघन्य घटनाओं का घटित होना साफ संकेत है कि बिहार जंगलराज की ऒर लौट रहा है। इसका कारण यह है कि नई सरकार में जो नये निजाम बने है वो अपराधियों को बचा रहे है और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

श्री प्रसाद ने बिहार के नये कानून मंत्री का आज भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस विभाग नई सरकार के दबाब में उक्त घटना पर लीपा-पोती कर रही है तथा अभियुक्त को बचाने की कोशिश कर रही है जबकि माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश-पत्र दिनांक 16/02/2017 में अपहरण एवं हत्या की साजिश में संलिप्तता पाकर उन्हें सरेन्डर करके जमानत लेने के लिए कहा गया था, परन्तु इन्होंने पाँच वर्ष तक सरेन्डर नहीं किया।

Advertisements
Ad 1

बिहार सरकार की नवगठित मंत्रीमण्डल के कृषि मंत्री पर भी सवाल करते हुए नीतीश कुमार से सवाल किया कि नये कृषि मंत्री चावल घोटाला मामले में संलिप्त पाए गए है। अगर कृषि मंत्री ही चावल घोटाले में संलिप्त पाये जाते हैं तो बिहार में किसानों का भविष्य कैसा होगा?

श्री प्रसाद ने नवीं कक्षा की छात्रा पर गोली चलाये जाने एवं सेना के जवान की हत्या पर संवेदना प्रकट किया और कहा कि भाजपा और वे स्वयं भी बिहार की जनता के साथ मजबूती के साथ खडे़ हैं और प्रदेश की जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: