क्राइमबिहार

बेखौफ अपराधियों ने कार का पीछा कर दो लोगों को मारी गोली, हुई मौत..!

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में अपराधियों का खूनी तांडव जारी है। लगातार हत्या, लूट जैसे संगीन अपराधों से पटना पुलिस में खलबली मची हुई है अपराध को रोकने के लिए पुलिस बेबस नजर आ रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पटना सिटी से आ रही है जहां अपराधियों ने दो कार सवार को गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक एक की पहचान मस्तू वर्मा के रुप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों युवकों की मौत की पुष्टि डॉक्टर ने की है। वही गोलीबारी की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। अपराधियों ने फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने।

Advertisements
Ad 1

घटना पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के धामधर्म कांटा के पास की है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक कार का पीछा कर उसे घेर लिया। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गैंगवार के सामने आ रहा है , हालांकि सभी स्तर से मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। आसपास के लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा था कि अपराधी की पहचान हो सके। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: