क्राइमताजा खबरेंबिहार

गोविंदपुर में सूरज की गोली मारकर हत्या के विरोध में परिजनों ने शहीद भगत सिंह चौक किया जाम

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत गोविंदपुर में 2 दिन पूर्व रात्रि में गोली मारकर सूरज कुमार की हुई हत्या के विरोध में मृतक के परिजन और गोविंदपुर के सैकड़ों लोग शनिवार की सुबह सुबह फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर को जाम कर दिया। शहीद भगत सिंह चौक पर जगह-जगह आगजनी करते हुए फुलवारी शरीफ जानीपुर एम्स मार्ग नेशनल हाईवे 98 ,फुलवारी शरीफ खगौल मार्ग व फुलवारी शरीफ पटना मार्ग को पूरी तरह जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं मृतक के परिजन और प्रदर्शनकारियों ने फुलवारी शरीफ थाना गेट पर घेराव कर हत्या के विरोध में गिरफ्तार पिता पुत्र को अपने हवाले करने की मांग करने लगे। करीब 1 घंटे तक शहीद भगत सिंह चौक पर जाम के चलते आवागमन ठप पड़ा रहा। इस जाम में पटना एम्स में आने जाने वाले मरीजों और उनके परिवारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रदर्शन कर रहे हैं बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं के हाथों में लाठी डंडा और बांस बल्ला था। प्रदर्शन करने वाले पुलिस की गाड़ियों के देख कर उस पर हमला बोल दे रहे थे।

Advertisements
Ad 1

मौके पर मौजूद पुलिस ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना चाहा लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हो रहा था इसके बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजकर खदेड़ दिया । इस दौरान फुलवारी शरीफ थाना में अपनी ड्यूटी बजाने पहुंचे पुलिसकर्मी बाइक सवार को लोगों ने हमला कर दिया जिससे वह जान बचाकर भागा। प्रदर्शन करने वाले परिजनों और समर्थकों का कहना था कि पुलिस ले हत्या में गिरफ्तार पिता पुर पुर रोहतक जेल क्यों नहीं भेजा और उसके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा क्यों मुहैया कराया है। मृतक के परिजन इस बात से भी नाराज थे। हालांकि पुलिस का कहना था कि पुलिस छानबीन के बाद पिता पुत्र को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन के आक्रोश को देखते हुए हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि इससे एक दिन पहले मृतक के आक्रोशित परिजन हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के घर को आग लगाने की कोशिश भी कर रहे थे इसके बाद एहतियात वहां पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: