नालंदा(राकेश): नालंदा नूरसराय प्रखंड के डोईया गांव स्थित निजी सभागार में अखिल भारतीय अति पिछड़ा आरक्षण मंच के द्वारा रोहिणी आयोग को लागू कराने को लेकर आगामी 27 मार्च को सांसद भवन के समक्ष विशाल महा धरना के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार भारती उर्फ संतोष चंद्रवंशी ने की जबकि मंच संचालन सूरज कुमार के द्वारा किया गया
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कुमार बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा अति पिछड़ा समाज को आरक्षण में बंटवारा को लेकर रोहिणी आयोग का गठन 2017 में किया गया था जबकि 13 बार आयोग के द्वारा दिए गए रिपोर्ट को जारी करने के लिए समय बढ़ाया गया है फिर भी आज तक रोहिणी आयोग का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया जिससे शोषित अति पिछड़ा समाज को आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है
इसी को लेकर पूरे भारतवर्ष के अति पिछड़ा समाज के लोगों जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय पिछड़ा आरक्षण मंच के द्वारा पूरे हिंदुस्तान में जन जागरण चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी अति पिछड़ा समाज आगामी 27 मार्च को रोहिणी आयोग को लागू करने के लिए संसद के समक्ष विशाल महा धरना में शामिल होकर अपनी मांगों को चट्टानी एकता के साथ सरकार के समक्ष रखेंगे
वही अधिवक्ता शैलेश कुमार ने कहा कि नालंदा के सभी अति पिछड़ा समाज को एकजुट होकर आरक्षण का हक और हुकूक के लिए लड़ना होगा तभी अति पिछड़ा समाज सशक्त एवं मजबूत बन सकेगा वही अध्यक्षीय भाषण में बिहार शरीफ के पूर्व मेयर प्रत्याशी संतोष कुमार भारती और संतोष चंद्रवंशी ने कहा कि पूरे नालंदा जिला में जन जागरण के माध्यम से अति पिछड़ा समाज को एकजुट कर आगामी 27 मार्च को रोहिणी आयोग को लागू कराने को लेकर सांसद भवन के समक्ष महाधरना में शामिल होंगे
अपने हक की लड़ाई के लिए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने मांग रखेंगे तभी सभी अतिपिछड़ा समाज का विकास संभव है इस महा धरना में नालंदा जिले से लगभग 25,000 अति पिछड़ा समाज के लोग महा धरना में शामिल होंगे इस मौके पर रवि मुखिया वीरू चंद्रवंशी पप्पू चंद्रवंशी सत्येंद्र कुमार ज्ञानू रंजन चन्द्रवंशी महेश चन्द्रवंशी रॉकी चन्द्रवंशी नवीन शर्मा राकेश उर्फ जॉनी चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों अति पिछड़ा समाज के लोग बैठक में शामिल हुए