नई दिल्ली, (न्यूज़ क्राइम 24) केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में दो-दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है। नई दरें आज रात 12 बजे से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। हालांकि, सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस फैसले का सीधा असर खुदरा कीमतों पर नहीं पड़ेगा।
सरकारी बयान के मुताबिक, तेल कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी का बोझ आम उपभोक्ताओं पर न डालें और इसे अपने मार्जिन से समायोजित करें। सरकार का कहना है कि इस कदम से राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि तेल कंपनियां इस बढ़ोतरी को अपने मुनाफे से समायोजित करने में सफल रहती हैं, तो आने वाले दिनों में खुदरा कीमतों में स्थिरता बनी रह सकती है।