उत्तरप्रदेश

बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 50 हज़ार का इनामियां हुआ घायल!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया में पुलिस के लिए जिला जेल से फरार 50 हज़ार का इनामियां बेचू काफी शिरदर्द बन गया था।इनामियां बेचू के फरार से बलिया पुलिस की नींद उड़ गई थी।लेकिन बलिया पुलिस भी बेचू की फ़िराक़ में नाके नाके पर नजर रखी और बलिया को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी जब बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया।और बाइक सवार 50 हज़ार का इनामियां बेचू घायल हो गया.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेचू को गिरफ़्तार कर लिया लेकिन उसका दूसरा साथी फरार होने कामयाब ही गया।वही बलिया पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा कहा कि जो बदमाश घायल हुआ हैं उसका नाम बेचू हैं और इसके ऊपर 50 हज़ार का इनामी हैं जो हालही में जिला कारागार से फ़रार हुआ था यह दो दर्जन से ज्यादा मामले इसके ऊपर इतिहास में हत्या,लूट, जैसे जघन्य अपराध भी इसमे दर्ज हैं।यह 2018 से जेल में था और हालही में जेल से फ़रार हुआ था पुलिस को इसकी शरगर्मी से तलाश थी इसका साथी हैं और अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही हैं और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी भी की जायेगी।

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी