अररिया, रंजीत ठाकुर। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। विभिन्न स्तरों पर इसे लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। मरीज व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अक्सर किसी बात को लेकर बहस व तनाव की शिकायतें सामने आती है। जो उचित कार्य संस्कृति व बेहतर माहौल के निर्माण में बाधक होता है। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मतक सुधार के लिये मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार व टीम वर्क के साथ उन्हें बेहतर सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना जरूरी है।
इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये जिला स्वास्थ्य समिति व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन समूह निर्माण को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हुआ। जिला स्वास्थ्य समिति कार्यशाला में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीआईओ डॉ मोईज, आरपीएम मो इकबाल, डीएस केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया।
सेवाओं की बेहतरी के लिये टीम वर्क जरूरी
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कार्यशाला के संबंध में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को उनके कर्तव्य व जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए उनका क्षमतावर्द्धन व बेहतर टीम वर्क के साथ मरीजों को गुणात्मक सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यशाला से प्राप्त अनुभवों को व्यक्तिगत कार्यशैली में सुधार आपसी सांमजस्य को बेहतर बनाने, टीम भावना के साथ अपने कर्तत्व व जिम्मेदारियों के सफल निवर्हन में इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
कर्मियों के सामूहिक भागीदारी से सेवाएं होगी बेहतर
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि कार्यशाला व्यक्तिगत व्यवहार परिवर्तन व टीम वर्क को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। स्वास्थ्य कर्मियों पर अलग-अलग कार्य से संबंधित जिम्मेदारी होती है। जो सीधे तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं के गुणात्मकता से संबंधित है। गुणात्मक सेवाओं के लिये स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी सभी की भागीदारी होती है। सभी कर्मी आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाते हुए एक टीम के रूप में काम करे तो बेहतर सेवाओं तक मरीजों की पहुंच आसान होगी। कार्यक्रम में डीपीसी राकेश कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, एलटी, फार्मासिस्ट, पिरामल फाउंडेशन के पीएल राजीव कुमार, संजय कुमार झा, अमरेश कुमार, अवधेश कुमार, असफाक आलम सहित अन्य उपस्थित थे।