जमुई(मो. अंजुम आलम): गुरुवार को एसडीओ अभय कुमार तिवारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदपे पहुंचे। एसडीओ के पहुंचते ही शिक्षकों और बच्चों के बीच हड़कंप मच गया। सभी शिक्षक फौरन अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लिए। एसडीओ द्वारा सबसे पहले विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति का जांच किया गया साथ ही उपस्थिति पंजी का अवलोकन किए। इस दौरान विद्यालय के 16 शिक्षकों में 14 उपस्थित पाए गए जबकि शिक्षिका प्रभा सिन्हा और अनिता कुमारी ड्यूटी से गायब पाई गई। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों विद्यालय नहीं पहुंची, जिस वजह से दोनो शिक्षिका का वेतन बंद कर दिया गया। साथ ही विद्यालय के प्रभारी समेत अन्य शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और ईमानदारीपूर्वक ड्यूटी पर उपस्थित रहकर बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
उसके बाद नीरीक्षण के दौरान एमडीएम भोजन में कई कई खामियां पाई गई।चावल नहीं रहने की वजह से दो दिनों से एमडीएम का भोजन बंद था जिसे अभिलंब चालू करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद एसडीओ अभय कुमार तिवारी गुरुजी के राल में बच्चों का क्लास पहुंचे और बतौर शिक्षक के तर्ज पर ज्ञान बांटने लगे। काफी देर तक बच्चों के बीच हंसते और हंसाते रहे। शिक्षा से संबंधित कई गुर भी बच्चों को सीखाए। पढ़ने और लिखने की शैली पर भी बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान बच्चों के बीच तो खुशियां दिखी लेकिन शिक्षकों के बीच दहशत फैली रही। एसडीओ ने बच्चों को दिल लगाकर पढ़ाई करने और एक दिन माता -पिता के साथ -साथ जिले व देश का नाम रौशन करने की बात कही। बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए प्रत्येक दिन स्कूल आने की बात कही। बच्चों ने भी एसडीओ की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और उसपर अमल करने की बात कही।