तलवाड़ा(परवीन सोहल): रेता बजरी की ढूलाइ करते वक्त वाहन चालकों द्वारा कानून का पालन सुनिचित करने के लिए आज तलवाड़ा ब्लाक के अंतर्गत चल रहे स्टोन क्रेशर मालिकों उनके इन्चार्जों की मीटिंग डी एस पी दसूहा मुनीश कुमार की अगुवाई में आयोजित हुई मीटिंग में तलवड़ा पुलिस थाने के इंचार्ज एस एच ओ अजमेर सिंह भी उपस्थित रहे |मीटिंग में डी एस पी मुनीश कुमार ने क्रेशर मलिकों से कहा कि बजरी रेता की लोडिंग के वक्त इस बात का ख़ास ध्यान दिया जाए कि कोई भी वाहन ओवर लोड न हो तथा ऐसा कोई भी वहां रोड पर नहीं दिखना चाहिए | कयोंकि ओवर लोड वाहन एक तरफ हादसे करते है दूसरी तरफ सड़कों को भी भारी क्षति पहुंचाते है| रेत बजरी से रिस्ता पानी भी सड़क यातायात को बाधित करता है, सड़कों में खड्डे बन जाते है | इस कारण अधिक तर वाहन आउट आफ कंट्रोल होकर हादसे का शिकार भी हो रहे है | पिछले दिनों तलवाड़ा में ऐसी लापरवाही से एक नौजवान अपनी जान गवा चुका है | डी एस पी मुनीश कुमार ने कहा आज की हिदायत के वाद भी कोई क़ानून का सही पालन नहीं करता है तो क़ानून के अनुसार ही एक्शन किया जाएगा।
next post