दिल्ली, (न्यूज क्राइम 24) सेंट्रल पार्क, जेoके पॉकेट, दिलशाद गार्डन, दिल्ली में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यतः घरेलू कामगार महिलाओं को कंबल देकर सम्मानित किया गया। सैकड़ो घरेलू कामगार महिलाएं वहां एकत्रित हुई एवं इस आयोजन से लाभान्वित हुई क्षेत्र की घरेलू कामगार महिलाओं इस आयोजन से खुशी की लहर थी।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश, महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रिचा पांडे जी ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंच की शोभा बढ़ाई एवं बताया की माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चालू करी गई जन कल्याण योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी हुए व्यक्तियों का हिनू महाजन ने हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि उम्मीद करती हूं कि वह आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मेरा उत्साहवर्धन करेंगे।इस कार्यक्रम में हिनू महाजन अधिवक्ता एवं प्रवक्ता भाजपा महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश एवं जिला संयोजक शाहदरा, उज्ज्वला योजना एवं मेंबर, फिल्म सेंसर एडवाइजरी पैनल, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड।