बिहार

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने लिया कोरोना का टीका

जमुई(मो० अंजुम आलम): सदर अस्पताल स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कोरोना के दूसरे डोज का टीका लगाया। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 28 दिन पूर्व उन्होंने प्रथम डोज लिया था। उसके बाद सोमवार को द्वितीय डोज दिया गया है। वहीं डीएम ने कोरोना का टीका लेकर लोगों को संदेश दिया कि यह बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावी है। लोग किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण केंद्र पर अपना एवं अपने परिवार का टीका अवश्य करवाएं। लोगों की सुविधा को लेकर टीकाकरण केंद्र पर चिकित्सकों की एक टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। टीका लेने वाले सभी लोगों को आधा घंटा उनकी देखरेख में रखा जा रहा है। अब तक हुए टीकाकरण को लेकर कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली है। जिलाधिकारी के द्वारा टीका लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें इसका प्रमाण पत्र भी दिया। मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव