बिहार

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी, अररिया अनिल कुमार द्वारा सांसद को पुष्प का पौधा प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया, जिला परिषद अध्यक्ष,अररिया, सभी विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
सर्व प्रथम पूर्व बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में सांसद द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विकास कार्यों को तीव्र गति प्रदान करना सुनिश्चित करें।

Advertisements
Ad 1

बैठक में पीपीटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, उद्योग, खनन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एनएचएआई, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, मनरेगा, एसबीएम-जी, पीएमएवाईआई-जी, आईसीडीएस, मत्स्य, विद्युत, एमडीएम (शिक्षा), नगर परिषद एवं नगर पंचायत, लघु सिंचाई, फॉरेस्ट, आदि विभागों के कार्यकल्पों एवं प्रगति तथा उपब्धियों और अनुपालन को लेकर विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
समीक्षा के क्रम में सभी सदस्यों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मध्य निषेध का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया। इसी प्रकार विभिन्न सड़क निर्माण के कार्यों को गति प्रदान करने सहित अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर कई सुझाव भी दिये गये। बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, आदि उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: