बिहार

जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर योजना वार पी पी टी के माध्यम से गहन समीक्षा की गई। जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत जीरो टीलेज से गेहूं, मेढ़ पर मक्का, मेढ़ पर आलू+ मक्का का अंर्तवर्ती खेती कुल निर्धारण लक्ष्य 423 एकड़ में शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त है। सूक्ष्म सिंचाई अंतर्गत ड्रीप एवं स्प्रिंकलर का अधिष्ठापन (हेक्टेयर में) लक्ष्य 123.12 के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2021-22 में रकवा 20.11 हे0 उपलब्धि हासिल किया गया है। मिनी स्प्रिंकलर कुल रकवा 17.50 हे0 में बोरवेल का कार्यपूर्ण है। फसल कटते ही कार्यपूर्ण कर लिया जाएगा।

अनुदानित दर पर बीज वितरण के तहत मूंग एवं पाट का कुल लक्ष्य 96.56 क्वीं0 के विरुद्ध 88 क्वीं0 बीज योग्य लाभुक किसानों के बीच वितरण किया है। राज्य योजना मिनीकिट मूंग बीज वितरण के तहत कुल लक्ष्य 505.06 क्वीं0 के विरुद्ध प्राप्त बीज की मात्र 493.52 क्वीं0 का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जा चुका है।उर्वरक उपलब्धता एवं खपत के संबंध में बताया गया कि उपलब्ध मात्रा के अनुसार वितरण सुनिश्चित किया गया है। जिला/प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन कराया जा रहा है। कृषि यांत्रीकरण के तहत 77.25 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है। जल संरक्षण संरचना नीजी पोखर निर्माण का लक्ष्य 117 है, जिसके विरुद्ध वर्तमान में 10 पर कार्य पारंभ है। 40 कार्य पूर्ण है। कृषि इनपुट अनुदान के तहत यास तूफान 2021-22 में कुल 497.88954 लाख रुपए वितरित किया गया है। इसी प्रकार खरीफ बाढ़ 2021-22 ने 221.68669 लाख रुपए वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक प्राप्त कुल आवेदन की संख्या 449627 है। जिसमें अबतक 303739 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। अंचलाधिकारी के स्तर से 5763 और अपर समाहर्ता के स्तर पर 1091 आवेदन सत्यापन हेतु लंबित है। इसी प्रकार बागवानी कार्यक्रम के तहत नय बगीचों की स्थापना, उत्पादन, मशरूम उत्पादन, आत्मा से संबंधित कार्यक्रम, मिट्टी जांच इत्यादि के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। प्रगति काफी निराशा जनक पाया गया।इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक आत्मा एवं यंत्रीकरण को हिदायत दी गई कि कार्यशैली में सुधार लाना सुनिश्चित करें। यदि अगली बैठक में कार्स प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी गई।

Advertisements
Ad 1

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कृषि विभाग द्वारा उक्त से संबंधित आवेदनों की विवरण सही ढंग से प्रस्तुत नहीं गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लंबित आवेदनों का सत्यापन कर अगली बैठक के पूर्व निष्पादित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि समन्वयक, प्रबुद्ध भारती द्वारा किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदनों को सही ढंग से प्रतिवेदन तैयार नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई।सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित कार्यों का निष्पादन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करें। जिस प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अधिक आवेदन लंबित है। वहां कैंप कर 15 दिनों में निष्पादित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को दिया गया। साथ ही साथ जिस किसान समन्वयक के पास 500 से अधिक आवेदन लंबित हैं ।उससे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योग्य किसानों एवं लाभुकों को उक्त सभी योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ कराएं। उक्त बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, सहायक निर्देशक आत्मा, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन अररिया, नरपतगंज एवं बथनाहा, सहायक निदेशक उद्यान एवं कृषि समन्वयक तथा संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: