पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): हरितालिका तीज को लेकर शहर से लेकर गांव के बाजारों की रौनक बढ़ गई है।सुहागिन महिलाएं तीज को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां में जुट गई हैं। वहीं गरीब-असहाय महिलाएं भी आस्था का प्रतिक तीज बेहतर रूप से कर सके जिसको लेकर समाजसेवक शशि शेखर रस्तोगी और भावी मेयर प्रत्याशी रीता रस्तोगी द्वारा तीज व्रतधारी सैकड़ों महिलाओं के बीच साड़ी व सुहाग की सामग्री वितरण किया। ताकि सभी महिलाएं सुविधा पूर्वक अपना व्रत संपन्न कर सके।
इस मौके पर रीता रस्तोगी व शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुहागिन स्त्रियों के लिए यह व्रत काफी मायने रखता है। इसका कारण यह है कि इसी दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने का वरदान पाया था।
भगवान शिव और देवी पार्वती ने इस तिथि को सुहागिन स्त्रियों के लिए सौभाग्य का दिन होने का वरदान दिया था। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। उनका सुहाग लंबे समय तक बना रहता है।