बिहार

एम्स में कैंसर का इलाज करवा रहे बच्चों के परिजनों को 1 महीने के लिए मुफ्त ग्रोसरी राशन का वितरण

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर कैन किड्स एन्ड इनरव्हील क्लब के द्वारा रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट, एम्स पटना में “कैन नौरीश एन्ड कैन कोविड” प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कैंसर का इलाज करवा रहे बच्चों के परिजनों को 1 महीने के लिए मुफ्त ग्रोसरी राशन का वितरण किया गया जिसमें सेनिटेशन किट भी शामिल था। साथ ही जांच और वित्तीय सहायता के साथ भर्ती रोगियों को सहायता भी प्रदान की गई.

Advertisements
Ad 1

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डायरेक्टर डाॅ पी.के. सिंह , एम्स पटना के द्वारा डॉ सी.एम सिंह (चिकित्सा अधीक्षक, एम्स पटना) की उपस्थिति में किया गया.इस अवसर पर ‌डॉ जगजीत पांडे (विभागाध्यक्ष एवं ऑन्को सर्जन) , डॉ प्रितांजली सिंह (विभागाध्यक्ष , रेडिएशन ओन्कोलोजी) , डॉ अविनाश पांडे (विभागाध्यक्ष, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमटोलॉजी विभाग), शोभा सिंह, कैनकिड्स अध्यक्ष,इनर व्हील क्लब अध्यक्ष उषा सिन्हा, सदस्य कृष्णा अलका झा, वंशी महानी शर्मा, आईपीपी रूपसारी सिंह भी उपस्थित थे।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: