बिहार

महाविद्यालय में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर परिचर्चा

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): किला रोड स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में एन.सी.सी. प्रकोष्ठ की तरफ से, स्वच्छता और स्वास्थ्य इस विषय पर, चर्चा परिचर्चा रखी गई. इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता डॉ. करुणा राय ने साफ-सफाई और उसका जीवन में जो महत्व है, उसे रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, वैसे वैसे स्वच्छता का महत्व भी बढ़ता जा रहा है. एन.सी.सी. प्रमुख लेफ्टिनेंट डॉ. ए.एन. त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसी दशा में स्वच्छता एक वैश्विक चुनौती बन गई है. लेफ्टिनेंट त्रिपाठी के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स ने स्वच्छता को लेकर जोरदार चर्चा-परिचर्चा की. कैडेट कृतिका कुमारी, कैडेट अंशु कुमारी और कैडेट रौनक कुमार ने इस विषय पर अपने संक्षिप्त भाषण पेश किये।

Advertisements
Ad 2

इन कैडेट्स ने विशेष करके महात्मा गांधीजी की स्वच्छता विषयक नीतियों और कार्यक्रमों का उल्लेख किया तथा उनसे प्रेरित होने पर जोर दिया. इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. रेशमा सिन्हा आदि शिक्षक उपस्थित थे. एस.यू.ओ. राजकुमार, सार्जेंट किरण कुमारी, सार्जेंट अंजली कुमारी, सार्जेंट रवि रंजन आदि एन.सी.सी. कैडेट्स ने जिम्मेदार भूमिका अदा की और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर